Albert Einstein

Categories:

वैज्ञानिकों में अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम बहुत आदर के साथ लिया जाता है। वे महान वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने एक फार्मूला दिया था जिस फार्मूले के हिसाब से Mass को एनर्जी में और एनर्जी को मास में बदला जा सकता है और वह फार्मुला था-

albert einstein 219675 480

इसी फार्मूले को यूज करके अणु बम और परमाणु बम को बनाया जाता है। द्वितीय विश्वयुद्ध् में जब अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम सेे हमला किया था तब अल्बर्ट आइंस्टीन को बहुत दुुुख हुआ था और वह बोले थे  यदि मुझे पता होता कि मेरे फार्मूले का गलत उपयोग किया जाएगा तो यह फॉर्मूला में कभी भीी नहीं देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *